Ayodhya

भियांव ब्लॉक के अजलपुर गांव के नए कोटेदार बने दामोदर दुबे

 

अम्बेडकरनगर।भियांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत अजमलपुर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को नए कोटेदार का चयन किया गया। पंचायत भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सुनीता देवी ने की।बैठक में एसडीओ एचडी भूपेंद्र चंदेल और पंचायत सचिव अरुण कुमार यादव मौजूद रहे। अग्निवेश मौर्य और सुरजीत मौर्य भी उपस्थित थे। चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी।उचित दर विक्रेता (कोटेदार) के पद पर स्वर्गीय बृजभूषण दुबे के पुत्र दामोदर दुबे का निर्विरोध चयन किया गया। बैठक में रामदेव, वेद प्रकाश दुबे, रिंकल उपाध्यक्ष, विवेक उपाध्याय और प्रधान सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। गौरतलब हो कि इस ग्राम पंचायत की राशन की दुकान कई माह से खाली चल रही थी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!