भाजपा से चुनाव लड़ने वालों की होड़ में कपिल देव के समर्थन में चर्चा

-
इन्हें पार्टी ने बनाया प्रत्याशी तो निश्चय ही खिलेगा कमल को लेकर स्वर मुखर
एमएल. शुक्ल
अम्बेडकरनगर। विधानसभा कटेहरी के उपचुनाव में भाजपा से चुनाव लड़ने वाले नेताओं की होड़ जहां लगी है। वहीं क्षेत्रवासियों में किस प्रत्याशी को टिकट मिलने से कमल खिलाने की चर्चा जोरों पर चल रही है जिसमें पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा के समर्थन में लोगों के स्वर मुखर हो रहे हैं।
ज्ञात हो कि उक्त विधानसभा के समाजवादी पार्टी के विधायक रहे लालजी वर्मा द्वारा लोस चुनाव में सफलता मिलने के पश्चात यह सीट रिक्त हो गयी है। ऐसी दशा में इस विधानसभा में उपचुनाव की तैयारी चल रही है किन्तु अभी तक आयोग द्वारा तिथि का ऐलान नहीं किया गया है। इस दौरान सभी दलों द्वारा अपनी मजबूती के लिए जनसम्पर्क अभियान चल रहा है। ऐसी दशा में लोग पार्टी नेतृत्व में चुनाव लड़ने के लिए लगे हुए हैं। भाजपा को लिया जाए तो इस पार्टी ने आजादी के पश्चात एक बार के अलावा कभी सफलता नहीं हासिल कर पायी है। इस उपचुनाव में टिकट पाने के लिए पार्टी के नेताओं की होड़ लगी है कि हमें टिकट मिला तो कमल खिलाकर रहेंगे। सभी पार्टी नेतृत्व का चक्कर लगा रहे हैं। फिर हाल अभी तक इन टिकट मांगने वालों में किसी को पार्टी ने हरी झण्डी नहीं दी है। सफलता पाने के लिए कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के अलावा अन्य दिग्गज नेता निरन्तर उक्त विधानसभा क्षेत्र में कल्याणकारी योजनाओं का बखान कर रहे हैं ताकि उनके चुनाव में घोषित प्रत्याशी को विजय हासिल हो जाए। वहीं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा के बारे में विधानसभा क्षेत्र के विनोद गुप्ता,राजेश सिंह, ओपी गुप्ता,विजय श्रीवास्तव, श्याम कुमार सिंह, वीरेन्द्र कुमार निषाद,अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रधान विनोद कन्नौजिया समेत दर्जनों की संख्या में लोगों का कहना है कि यदि पार्टी ने इन पर दांव लगाया तो निश्चय ही कमल खिलने से कोई रोक नहीं पायेगा। लोगों ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र की जो जातीय आंकड़ा है उनमें सभी लोगों में कपिल देव की गहरी पैठ है और कुर्मी विरादरी में भी इनके द्वारा समर्थन मिलेगा।