Ayodhya

भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष आवास परिसर से चोरी बाइक को पुलिस ने बरामद किया

 

जलालपुर, अंबेडकर नगर। भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष के घर के सामने खड़ी बाइक को उठाकर चोरों ने पुलिस को सीधी चुनौती दी थी। पीड़ित की सूचना पर सक्रिय हुई कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की दोपहर बाइक को बरामद कर लिया।बीते सोमवार के शाम लगभग 7 बजे बच्चों को ट्यूशन पढ़ने गए शिक्षक शादाब अनवर ने अपनी बाइक-यूपी-45एपी-1730, पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव मिश्रा के घर के सामने खड़ी कर दी थी। ट्यूशन पढ़ाकर वापस लौटने पर शिक्षक ने अपनी बाइक को नदारद पाया। काफी खोज बीन के बाद भी पता न चलने पर पीड़ित ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बाइक को तलाशने का प्रयास किया किंतु बाइक का कुछ पता नहीं चला। निराश होकर पीड़ित शिक्षक ने पुलिस को तहरीर देते हुए बाइक को बरामद करने की गुहार लगाई। सूचना पर जांच में जुटी पुलिस ने बाइक की खोजबीन शुरू कर सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल शुरू की। पुलिस की सक्रियता और दबाव के चलते बाइकचोर बाइक को लावारिस हालात में छोड़ फरार हो गए।इस सम्बन्ध में इंस्पेक्टर हीरालाल ने बताया कि बाइक बरामद कर ली गई है। विधिक कारवाई करते हुए उसके मालिक के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!