भाजपा नेता, बाल विकास विभाग की कर्मचारी व समाजसेवी ने पीपल का वृक्ष लगाया

अम्बेडकरनगर। वृक्ष मानव जीवन के साथ ही अन्य जीव जंतुओं के लिए सबसे फायदे मंद होता है। वृक्ष जहां प्रकृति की शोभा है वही प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन प्रदान करता है। पेड़ पौधा से ही ग्लोबल वार्मिंग जैसी आपदाओं से बचा जा सकता है। रविवार को मालीपुर में स्थित मोतीलाल विद्यामंदिर इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण के बाद बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की कर्मचारी सरिता ने उक्त विचार व्यक्त किया। वृक्ष पुरुष के नाम से मशहूर तथा भदोई गांव निवासी सेवानिवृत्त लेखपाल मनोराम यादव बीते दशकों से सड़क के किनारे और सरकारी जमीनों पर पौध लगाकर उसका पालन पोषण कर रहे है।अब तक इन्होंने सैकड़ों पौध लगाकर बड़ा कर दिया है जो आज लोगों को शुद्ध ऑक्सीजन और छांव प्रदान कर रहे है। इन्होंने रविवार को कुलहिया पट्टी गांव निवासिनी सरिता और सुरहुरपर गांव निवासी राकेश पाण्डेय के हाथों विद्यालय परिसर में पीपल का पौध रोपित कराया।इसके उपरांत इसे सिंचित कर जानवरों से बचाने के लिए ट्री गार्ड लगाया।वृक्ष पुरुष मनोराम यादव ने बताया कि आसपास के लोगों को पौध लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।उन्हें अपने माता पिता आदि के नाम पौध लगाने की नसीहत दी जाती है।इस अवसर रमेश मिश्र, माया राम, विनोद यादव समेत अन्य मौजूद रहे।