भाजपा नेता की मिलीभगत से तालाब में अवैध कब्जे को पुलिस ने रोकवाया

बसखारी,अम्बेडकरनगर। बुधवार को बसखारी कस्बे में स्थित तालाब पर भाजपा नेता के मिली भगत से हो रहे कब्जे को नगर वासियों के विरोध के चलते बसखारी प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने रुकवाया। बताते चलें कि बसखारी कस्बे के पूर्व में दक्षिणी छोर पर स्थित एक तालाब पर भाजपा नेता की मिली भगत से कब्जेदारी हो रही थी। जिसको लेकर स्थानीय नगर वासियों ने विरोध किया और रात में हो रहे मिट्टी पटायी कार्य को रुकवाने के लिए पहुंचे जहां पर पटाई कर रहे लोगों ने स्थानीय नागरिकों को गाली-गलौज के साथ मारने पीटने की धमकी दी। जिससे आक्रोशित ग्रामवासी सुबह होते ही बसखारी थाने पर भारी संख्या में पहुंचे और कार्य को रोकने के साथ-साथ स्थानीय नेता एवं कब्जा कर रहे लोगों के ऊपर मुकदमा लिखा जाने की मांग करने लगे। जिस पर बसखारी प्रभारी निरीक्षक ने क्षेत्रीय लेखपाल महेंद्र पटेल के साथ-साथ तहसीलदार तथा राजस्व विभाग को सूचित किया मौके पर पहुंचे लेखपाल तथा नायब तहसीलदार ने तालाब की पैमाइश तीन दिन के भीतर कराए जाने की बात कही तथा नगर वासिये तथा कबजेदारी कर रहे लोगों के बीच बातचीत में तय हुआ कि जब तक पैमाइश नहीं होती है तब तक तालाब पर कोई कार्य नहीं करेंगे। वहीं इस संदर्भ में बसखारी प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि मिट्टी पटायी कर रहे लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि जब तक राजस्व विभाग द्वारा तालाब का चिन्हाकन नहीं किया जाता तब तक वहां पर कोई कार्य नहीं होगा।