भाजपा कार्यकर्ता से रिश्वत के मामले में जलालपुर थाने पहुंचे जिला अध्यक्ष त्र्यंबक

-
भाजपा कार्यकर्ता से रिश्वत के मामले में जलालपुर थाने पहुंचे जिला अध्यक्ष त्र्यंबक
जलालपुर।अंबेडकरनगर। दर्जनों कार्यकर्ताओ के साथ पैदल कोतवाली पहुंचे जिलाध्यक्ष चर्चा का विषय बन गया है।लावलस्कर के साथ कोतवाली पहुंचने का यथार्थ निकालना शुरू हो गया। कोतवाली पहुंचने पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार कोतवाली के जगदीशपुर कपिलेश्वर गांव निवासी एक युवक भाजपा का कार्यकर्ता है। उसका पड़ोसी से कोई जमीनी विवाद है। उसने कोतवाली पुलिस को तहरीर दिया था। जिसके कारण उसे कोतवाली में हिरासत में लेकर बैठा दिया गया था। भाजपा कार्यकर्ता से हिरासत से छोड़ने के लिए पुलिस ने₹20 हजार रुपए की मांग की।पुलिस ने उससे 20 हजार रुपए वसूली किया तब कहीं उसे छोड़ा गया।पीड़ित कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष के पास पहुंचा। जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी मंगलवार देर शाम जिला उपाध्यक्ष डॉ रजनीश सिंह समेत अन्य दर्जनों कार्यकर्ताओ के साथ कोतवाली पहुंच गए। समाचार प्रेषण तक कोतवाल जिलाध्यक्ष आदि चेंबर में बैठकर बात कर रहे हैं।