Ayodhya

भाजपाईयों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी की धूमधाम से मनाया जयन्ती

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। भाजपा द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जयन्ती को सुशासन दिवस के रूप में मनाने की कड़ी में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती पर जलालपुर नगर के विभिन्न शक्तिकेंद्रों और बूथो पर भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र के निर्देशन में मनायी गयी।

बूथ संख्या 213 पर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रामकिशोर राजभर, मीसम रजा के साथ साफ-सफाई करने के उपरांत पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने माल्यार्पण कर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी और सुशासन को लेकर प्रतिबद्धता तथा ईमानदार राजनेता की छवि को याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प व्यक्त किया।

225 बूथ संख्या- पर किसान मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी विकाश निषाद,सभासद अजीत निषाद, उस्मापुर में संदीप गुप्त, जलालपुर देहात में बब्लू त्रिपाठी, जलालपुर मध्य में शीतल सोनी, आशाराम मौर्य, फरीदपुर में विक्की गौतम, दिलीप यादव के नेतृत्व में भाजपाईयों एवं लोंगो ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

वहीं नरेंद्र इंटर कॉलेज स्कूल के प्रांगण में विधानसभा मीडिया संयोजक देवेश मिश्र के नेतृत्व में युवाओ ने अटल बिहारी वाजपेयी चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। एमएलसी प्रतिनिधि कृष्ण गोपाल गुप्ता ने माल्यार्पण करने के उपरांत बताया कि हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा,

काल के कपाल पर लिखता हूं, मिटाता हूं…के रचयिता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भले ही हम सभी के बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी कविता प्रेरणा के रूप में आज भी हमारे दिलों में जीवित है। इस अवसर विभिन्न बूथों पर सीमा गुप्त, बेचन पांडेय, केशव श्रीवास्तव, डेविड गोरे ,आशीष सोनी, संदीप गुप्त, सतनाम सिंह, महेंद्र नाथ पांडेय,विनय मिश्र,अमित गुप्त, राजू नयन आदि मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!