Ayodhya

भगवान श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन मुख्यमंत्री से भाजपा नेता ने की सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग

  • भगवान श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन मुख्यमंत्री से भाजपा नेता ने की सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग

जलालपुर। अंबेडकरनगर ।भाजपा जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद ने मुख्यमंत्री योगी नाथ को पत्र भेजकर भगवान श्री राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में जिला मंत्री ने लिखा है कि बीते 500 वर्षों से राम भक्त भगवान श्री राम को अपने गर्भ गृह में स्थापित करने और दिव्य और भव्य मंदिर निर्माण के लिए संघर्षरत रहे हैं। इसमें से हजारों हजार राम भक्त आज भी जिंदा है। आगामी 22 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी समेत देश विदेश के कुल 6 000 राम भक्तों की उपस्थिति में भगवान श्री राम को निर्मित हो रहे दिव्य और भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश होने के चलते अधिकारी कर्मचारी व इससे जुड़े अन्य कर्मी भी भगवान श्री राम की पूजा व प्रार्थना उस समय कर सकते हैं जिस समय अयोध्या में भगवान श्री राम की कई रूपों की प्राण प्रतिष्ठा शुरू की जाएगी।इस प्रवित दिन पर सार्वजनिक छुट्टी होने पर सनातनी धर्म से जुड़े सभी इसे ऐतिहासिक और शौर्य दिन के रूप में याद करना चाहते है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!