Ayodhya

ब्लाक संसाधन केन्द्र में लाखों की चोरी, एसडीआई ने दर्ज कराया केस

  • ब्लाक संसाधन केन्द्र में लाखों की चोरी, एसडीआई ने दर्ज कराया केस

जलालपुर, अंबेडकरनगर। विकास खंड के समस्त प्राथमिक विद्यालयों को शिक्षा संसाधन मुहैया करवाने का जिम्मा उठाने वाला ब्लॉक संसाधन केंद्र जलालपुर खुद चोरी का शिकार बन गया है। मौके का फायदा उठाते हुए चोरों द्वारा तीन सेट कंप्यूटर ( मॉनिटर, सीपीयू, यूपीएस, कीबोर्ड व माउस ) और एक 43 इंच की स्मार्ट एलइडी टीवी को बीआरसी केंद्र से पार कर दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है कि बीते बुधवार की रात में बीआरसी केंद्र से सटे प्राथमिक विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष में स्थापित आईसीटी लैब में लगे हुए उपर्युक्त इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चोरी कर लिया गया। सुबह अन्य स्टॉफ के पहुंचने के बाद लगभग ग्यारह बजे किसी आवश्यकता के कारण आईसीटी लैब का ताला खोलने पर चोरी होने का पता चला। बीआरसी में मौजूद एआरपी विसेन वर्मा ने बताया कि लगभग दो महीने पूर्व लाकर सभी सामानों को बीआरसी के ट्रेनिंग हॉल में रखा गया था। शिक्षकों की ट्रेनिंग प्रारम्भ होने के कारण उपर्युक्त सिस्टम को विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष में रखवा दिया गया था। अतिरिक्त कक्ष में लोहे का दरवाजा लगा हुआ है तथा उसमें इंटरलॉक लगवाया गया था जिसकी चाबी केवल दो जिम्मेदार लोगों के पास ही रहती थी। ऐसे में बिना ताला तोड़े या सेंधमारी के अतिरिक्त कक्ष में रखे नए कंप्यूटर सिस्टम का चोरी हो जाना बड़े सवाल खड़े कर रहा है। इसके अतिरिक्त दो महीना पूर्व शासन द्वारा भेजे गए कंप्यूटर सिस्टम का बच्चों व शिक्षकों के अनुप्रयोग में न आना भी बीआरसी की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाता है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी ने मोबाइल वार्ता के दौरान बताया कि घटना हतप्रभ कर देने वाली है। पुलिस को घटना की लिखित सूचना दे दी गई है तथा ऑनलाइन पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कर दी गयी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!