Ayodhya

बोलेरो चोरी का पीड़ित ने दर्ज कराया मुकदमा

  • बोलेरो चोरी का पीड़ित ने दर्ज कराया मुकदमा

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। खड़ी चार पहिया वाहन पर अज्ञात चोरो ने हाथ साफ कर दिया,पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थी मो. शमीम पुत्र स्व. मोहमद सलीम निवासी सदर वस्ती पुरानी दक्षिण दरवाजा थाना पुरान वस्ती जिला बस्ती का मूल्य निवासी है तथा गाडी नम्वर यूपी-51टी-7328 वोलेरो पिकप का मालिक है। बीते कुछ दिनों पहले मेरी गाड़ी कों मेरा चालक मो. जाहिद पुत्र रहमत अली अलीगंज धुरयाहिया थाना अलीगंज चला कर लाया तथा पुराने रामलीला मैदान में पूर्वा की भांति खड़ीकर अपने घर चला गया जब चालक गाड़ी लेने पुराने रामलीला मैदान पहुंचा तो वहां पर नहीं थी। घटना के दिन अपने स्तर से अपनी गाड़ी को खोजता रहा,लेकिन नहीं मिली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!