बैनामे की जमीन में लगे वृक्षों को कटाने वालों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत

बैनामे की जमीन में लगे वृक्षों को कटाने वालों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत
टाडा, अम्बेडकरनगर। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थी बृजलाल पुत्र जोखू ने गाटा स.ं 469, 926, 438क का बैनामा लिया है यह सभी भूखण्ड मौजा मुहवारी व तहसील टाण्डा में स्थित है यह भूमि प्रार्थी की पाही काश्त भूमि है जिस पर पीड़ित समय-समय पर खेती गृहस्थी करता रहता है प्रार्थी के गाटा सं0 926,869 में सफेदा के सैकड़ो पेड़ लगे है.
जिसे रामचेत पुत्र केशर, भीखा पुत्र भरोस सुखराम पुत्र रमेसर आदि विपक्षीगण 24 पेड़ काट डाले सूचना पाकर प्रार्थी मौके पर जाकर विपक्षीगण को मना किया विपक्षीगण माने नही प्रार्थी को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए घटना स्थल से भगा दिये पीड़ित ने डायल 112 पर फोन करके पुलिस की सहायता प्राप्त किया विपक्षीगण मौके पर काम बन्द कर दिये परन्तु पुलिस जैसे ही गयी पुनः विपक्षीगण लकड़ी की कटान शुरू कर दिये और आनन-फानन में एक ट्राली लकड़ी सुरेश सिंह ठेकेदार के यहां भेज दिये जिसे उन्होनें बेच लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस विभिन्न धाराआें में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।