बैनामा शुद्धा भूमि पर निर्माण करा रहे व्यक्ति को दबंगो ने जमकर पीटा

टांडा(अम्बेडकरनगर) आपनी बैनामा शुद्धा भूमि पर निर्माण करा रहे व्यक्ति को दबंगो ने जमकर पीटा। हीरालाल ने बसखारी थाने में तहरीर देकर बताया कि बीते दिन को समय करीब 12 बजे दिन में प्रार्थी अपने बैनामा शुदा जमीन पर चाहरदीवारी बना रहा था विपक्षीगण संदीप कुमार जालन्धर पुत्र संग्राम व विपिन कुमार पुत्र रामचन्द्र समस्त निवासी ग्राम बेला परसा थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर पुरानी रंजीश के कारण प्रार्थी की भूमि पर कब्जा करने लगे।
मना करने पर विपक्षीगण उपरोक्त प्रार्थी को लात घूसा से मारने लगे। अपनी जान बचाकर घर के अन्दर भागा तो विपक्षीगण उपरोक्त सभी प्रार्थी के घर मे घुसकर प्रार्थी को काफी मारा पीटा तथा जियालाल पुत्र राममारनेअवध को भी मारा पीटा तथा गाली गलौज देकर जान से की धमकी दिया । तथा बर्तन इत्यादि तोड फोड डाले ।पीड़ित हीरालाल की तहरीर पर पुलिस ने दबंगो के विरुद्ध सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिये है।