बैनामा शुदा भूमि में जबरिया कब्जे के विरोध पर जान से मारने की धमकी देते आरोपी फरार

टांडा,अंबेडकरनगर। भूमि विवाद में दबंगो ने विपक्षी पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गया प्रसाद पाल पुत्र सोमई निवासी बीकापुर भोलनापुर थाना अयोध्या जिला अयोध्या व दुर्गा प्रसाद पुत्र नन्हकऊ निवासी बाबा का पुरवा रानो पाली थाना अयोध्या ने अलीगंज थाने में तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2018 में ग्राम रुस्तमपुर थाना अलीगंज में खाता धारक कितबुल निशा पत्नी स्वर्गीय मो. यूनुस से गाटा संख्या 165 रकबा 0.2760 में से 4.5 बिस्वा भूमि क्रय किया था जिसका खारिज दाखिल होकर मेरे नाम ही है।
मेरे विपक्षी आसम उर्फ आसिम पुत्र मो. अब्दुल लतीफ व तलहा पुत्र आसिम निवासीगण खासपुर थाना अलीगंज ने पूर्व में विवाद कर दिया था जिससे बीते दिनो सुलह हो गया है किन्तु फिर भी अपनी दबंगई से मेरी भूमि कब्जा किया था जिसे 15 जून को राजस्व व पुलिस टीम की मौजूदगी में उक्त भूमि का पैमाइश कराया गया था तथा प्रार्था अपना पीलर गाड़ा था जिसे मेरी विपक्षीगण उपरोक्त पिलर नष्ट कर दिए है। जब आज मैं आकर देखा तो पिलर उखाड़ कर फेंक दिया गया है। जब मैं पूछने गया तो तिजरा चौराहा पर विपक्षीगण मिले पूंछने पर मां बहन की गन्दी-गन्दी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।