बैठक में अपात्र राशन कार्ड को लेकर प्रधान और सदस्य में हाथापाई

-
बैठक में अपात्र राशन कार्ड को लेकर प्रधान और सदस्य में हाथापाई
जलालपुर, अंबेडकरनगर। ग्राम सभा सदस्यों की बैठक में अपात्र को राशन कार्ड का विरोध करने पर ग्राम प्रधान के साथ हाथापाई करते हुए अभद्रता की गई। मामला जलालपुर तहसील के मालीपुर थाना क्षेत्र का है। मालीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ताराखुर्द ग्राम के प्रधान नरेंद्र देव वर्मा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीते सोमवार को ग्राम सभा के सदस्यों के साथ गांव के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हेतु बैठक आयोजित की गई थी। चर्चा के दौरान एक सदस्य दिनेश पुत्र रामचेत यादव द्वारा एक अपात्र कार्ड धारक धर्मेंद्र पुत्र राम अजोर को सूची में न शामिल करने पर विरोध जाहिर किया गया। ग्राम प्रधान द्वारा उसके पास बुलेट,ट्रैक्टर, बोलेरो आदि का मालिक होने तथा आर्थिक स्थिति के आधार पर उसे अपात्र बताने पर और कोटेदार द्वारा सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर अपात्र बताए जाने पर उक्त सदस्य द्वारा आक्रोशित होकर उपद्रव किया गया तथा फोन करके अपने भाई आदि को बुला लिया गया। इसके बाद उक्त लोगों द्वारा ग्राम प्रधान का कालर पकड़ हाथापाई की गयी तथा बैठक में हंगामा किया गया जिससे अफरा तफरी मच गयी। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा किसी तरह बीच बचाव किया गया किंतु उक्त सदस्य द्वारा पुनः जान से मारने की धमकी दी गई। घटना से आहत ग्राम प्रधान द्वारा अन्य सदस्यों तथा गवाहों हस्ताक्षर के साथ थाने में तहरीर दी गयी थी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जाँच शुरू कर दी है।