बैंक से ₹50 हजार निकालकर घर जा रहे बुजुर्ग से छिनैती. लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद. पुलिस खाली हाथ

अंबेडकरनगर। बैंक से 50 हजार रुपए निकाल घर लौट रहे बुजुर्ग से हुई लूट के मामले में सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में विफल है।लुटेरों को गिरफ्तार करने में नाकाम पुलिस की अब किरकिरी शुरू हो गई है।पुलिस इस घटना को लूट के बजाय टप्पेवाजी बता पल्ला झाड़ने में लगी है।
विदित हो कि बीते 20 फरवरी को ताहापुर गांव निवासी बुजुर्ग अपनी पोती के विवाह के लिए स्थानीय बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से 50 हजार रुपए निकाल कर घर जा रहा था।जब वह घर के मोड़ के पास पहुंचा पीछे से पहुंचे दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशो ने बुजुर्ग को यह कह कर रोक लिया कि कैशियर ने रूपया ज्यादा दे दिया है।
जैसे ही बुजुर्ग जेब से निकाल कर रूपया की गड्डी बदमाशो को गिनने के लिए हाथ में दी वे रूपया लेकर जलालपुर की तरफ भाग निकले। लूट की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाल लिया।बैंक में लुटेरे युवक सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहे है।घटना हुए 10 दिन बीतने को है किंतु पुलिस लुटेरों को खोज पाने में असफल है। सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि टप्पेबाजों को पकड़ने में टीम लगी हुई है जल्द सफलता मिलेगी।