Ayodhya

बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रही जनता को निजात दिलाएगी कांग्रेस-अजय राय

 

अंबेडकरनगर। भाजपा और मोदी सरकार की विभाजनकारी नीतियों से त्रस्त आमजनता को उम्मीद केवल और केवल कांग्रेस से है और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाले जनप्रतिनिधियों और पूर्व जनप्रतिनिधि कांग्रेस को जनसेवा का सर्वश्रेष्ठ विचारधारा जानते और मानते हैं। उप्र कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने पूर्व सांसद एपी गौतम, जयंत गौतम, अरविंद सिंह और डाली निगम के कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे उन्होंने कहा एपी गौतम की घरवापसी देश की खुशहाली के लिए बड़ा संदेश है। बाबा साहब अम्बेडकर के बनाये संविधान को बचाये रखने का संकल्प है।

दलितों के हितों के लिए समर्पित पूर्व सांसद एपी गौतम ने जयंत गौतम ,अरविंद सिंह तथा सैकड़ों दलित नेताओं के साथ कांग्रेस का हाथ थाम लिया उप्र कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने सभी का माला पहनाकर स्वागत किया तथा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करायी। सदस्यता ग्रहण समारोह में प्रमुख रूप से उप्र कांग्रेस उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, प्रभारी प्रशासन, उप्र कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के चेयरमैन डा. जियाराम वर्मा, पूर्व मंत्री राज बहादुर,डा. पीके त्यागी, उप्र कांग्रेस के पूर्व सचिव अमित जायसवाल, जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी डा. विजय शंकर तिवारी ,भूपेन्द्र वर्मा मौजूद रहे। उप्र कांग्रेस सदस्य डा. विजय शंकर तिवारी ने बताया कि उप्र कांग्रेस मुख्यालय में उप्र कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष डा. प्रमोद पांडेय तथा सोशल आऊटरीच कांग्रेस की बैठक को संबोधित करते हुए उप्र कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने मिशन यूपी फतेह 2027 के लिये प्राणप्रण से मंहगाई और बेरोजगारी से मुक्ति से जूझ रही जनता के बीच उनके साथ साथ रहें।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!