Ayodhya

बेमौसम बरसात और तेज हवाओं से ढही बाउंड्री वॉल से दबकर महिला की मौत

जलालपुर, अंबेडकर नगर। बेमौसम बारिश तथा अचानक चली तेज हवा के कारण घर की बाउंड्री वॉल गिर गई जिसकी चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मामला कटका थाना क्षेत्र के अमोला बुजुर्ग रकबा का है। शुक्रवार लगभग 3 बजे अचानक तेज बारिश होने से गांव निवासी गीता सिंह पत्नी अरुण सिंह के घर की बाउंड्री के पास पानी इकट्ठा हो गया था जिसे निकासी करने के लिए  गई गीता सिंह के ऊपर अचानक बाउंड्री वॉल गिर गई। उसके चपेट में आने से गीता सिंह को काफी चोटें आई।  आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया। ग्रामीणों ने एंबुलेंस की सहायता से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भियांव ले गए जहां पर चिकित्सकों ने गीता सिंह को मृत घोषित कर दिया । इस दर्दनाक घटना से  परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!