Ayodhya

बेटी को ससुरालीजनों की प्रताड़ना से त्रस्त न्याय के लिए भटक रही विधवा मां, थानों की पुलिस इधर से उधर लगवा रही चक्कर

  • बेटी को ससुरालीजनों की प्रताड़ना से त्रस्त न्याय के लिए भटक रही विधवा मां, थानों की पुलिस इधर से उधर लगवा रही चक्कर
  • मामले में ससुरालीजनों को बुलाया गया है पूछतांछ के बाद होगी कार्यवाही- सीओ

जलालपुर।अंबेडकरनगर। दहेज की मांग को लेकर बेटी को परेशान कर रहे ससुरालीजनों के विरुद्ध कार्यवाही और बेटी की रक्षा के लिए विधवा माता शिकायत लेकर दर दर की ठोकर खाने को बिवस है। शिकायत पर पुलिस अधिकारी ससुरालीजनों के विरुद्ध कार्यवाही करने से गुरेज कर रहे हैं। मालीपुर पुलिस जलालपुर तथा जलालपुर पुलिस मालीपुर कह टरका रही है।प्रकरण जलालपुर कोतवाली के गोलपुर गांव का है।

मालीपुर थाना क्षेत्र की रूधौली अदाई गांव निवासिनी विधवा मोहनिशा अपनी पुत्री शाहीन बानो का विवाह जलालपुर कोतवाली के गोलपुर निवासी सद्दाम हुसैन के साथ किया था।विवाह के दौरान विधवा ने अपनी पुत्री को टीवी फ्रिज सोने का आभूषण समेत अन्य सामान दान दहेज में दिया था।विवाह में भी विधवा महिला को धोखा मिला।जिस लड़के से शादी तय हुई थी उसके बजाय गूंगा बहरा से शादी करा दिया।

पुत्री जब से ससुराल गई है तभी से लेकर पति सद्दाम हुसैन, ससुर शहजाद हुसैन, सास जुवेदा और देवर मोटरसाइकिल आदि दहेज की मांग कर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान कर रहे है।इतना ही नहीं शरीर पर सुई चुभो कर उसे घायल किया जा रहा है।विधवा ने बताया कि देवर बेटी के साथ जबरदस्ती संबंध बनाने के लिए परेशान कर रहा है।

मालीपुर पुलिस जलालपुर और जलालपुर पुलिस मालीपुर कह पल्ला झाड़ रही है।इस दौरान कई बार पंचायत भी की गई किंतु ससुरालीजन दहेज की मांग और बेटी के साथ मारपीट नही छोड़ रहे है। सीओ को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई है। सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि ससुरालीजनों को बुलाया गया है।पूछताछ के बाद विधिक कार्यवाही की जायेगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!