बुद्ध पूर्णिमा के पर्व पर अरूसा आजमपुर में अम्बेडकर मेला आयोजित

बसखारी,अम्बेडकरनगर। बुद्ध पूर्णिमा बैसाखी पूर्णिमा के पावन पर्व पर सोमवार को अरूसा आजमपुर में विराट अम्बेडकर मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि डा. गंगाराम गौतम अध्यक्ष डॉ. अम्बेडकर बुद्धिष्ट जनजागृत ट्रस्ट, सुमित्रा देवी, दिलीप कुमार विमल,मंडल प्रभारी-बहुजन समाज पार्टी,सुनील कुमार सावन्त जिलाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी क्यों उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान आर.के. बौद्ध (अध्यक्ष) डॉ. अम्बेडकर समाज उत्थान संगठन ने बुद्ध के बताए ट्री मार्ग पर चलकर समाज के उत्थान की बात कही,के पावन पर्व पर सोमवार को अरूसा आजमपुर में विराट अम्बेडकर मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि डा. गंगाराम गौतम अध्यक्ष डॉ. अम्बेडकर बुद्धिष्ट जनजागृत ट्रस्ट, सुमित्रा देवी, दिलीप कुमार विमल,मंडल प्रभारी-बहुजन समाज पार्टी,सुनील कुमार सावन्त जिलाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी क्यों उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान मंशाराम,सुधा, घरभरन बौद्ध, राम प्रताप राजभर, मनोज बौद्ध, फूलचन्द गौतम, राजाराम भारती, अमरजीत बौद्ध, अजय बौद्ध, रामदीन गौतम, राज कुमार गौतम, मिथलेश गौतम, ज्ञानधर राना, विजय गौतम, विक्रमाजीत, गुलाबचन्द, परशुराम, मुकेश कुमार के साथ विशेष संयोजक हरिकेश वर्मा,दिवाकर वर्मा ने बुद्ध के विचारों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर आर.के. बौद्ध (अध्यक्ष) डॉ. अम्बेडकर समाज उत्थान संगठन ने बुद्ध के बताए ट्री मार्ग पर चलकर समाज के उत्थान की बात कही।