Ayodhya

बीएससी छात्रा समेत किशोरी के अपहर्ताओं पर मालीपुर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

जलालपुर,अंबेडकरनगर। मालीपुर पुलिस ने क्षेत्र के अलग अलग गांव से बीएससी छात्रा समेत एक नाबालिग बालिका को बहला फुसला कर भगा ले जाने के मामलें में दो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। एक गांव निवासी पीड़ित मां ने पुलिस से शिकायत किया है कि उस की पुत्री बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है। जो बीते दस जुलाई को साइकिल से कालेज के लिए निकली लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन किया इस बीच पता चला कि उसे गांव का ही युवक निगम उर्फ रवि पुत्र मदन कहीं बहला फुसला कर भगा ले गया।

वहीं मालीपुर क्षेत्र के एक गांव के पिता ने पुलिस से शिकायत किया है कि उस की नाबालिग पुत्री को कोतवाली जलालपुर के चौबे का पूरा निवासी सौरभ निषाद पुत्र राम आशीष बीते पांच जुलाई को बहला फुसला कर भगा ले गया। सीओ जलालपुर देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि उक्त दोनों मामलों में आरोपी युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!