Ayodhya
बिजली विभाग ने सघन जांच के दौरान जमुहानी में 30 बकाएदारों का काटा बिजली कनेक्शन.

-
बिजली विभाग ने सघन जांच के दौरान जमुहानी में 30 बकाएदारों का काटा बिजली कनेक्शन.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
-
बिजली विभाग के इस कार्यवाही से उपभोक्ताओं में मचा हडकंप.
परसामलिक क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमुहानी में बिजली विभाग के जेई अमित कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में संघनित जांच अभियान चलाया गया जिसमें 30 बडे़ बकाएदारों का बिजली बिल जमा न होने के कारण बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कनेक्शन काट कर नोटिस जारी किया है। बिजली विभाग के कर्मियों ने उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने का निर्देश दिया।
इस दौरान बिजली विभाग की टीम में लाईनमैन अनारूल्लाह खान, राजू साहनी ,ओरी मोर्य, महबूब, विरेन्द्र पाण्डेय, रवि सिंह, गंगासागर, प्रवीन पाण्डेय शामिल रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.