Ayodhya

बिजली विभाग के अभियंता और रसूखदार की मिलीभगत से नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां

टांडा (अंबेडकरनगर) टांडा तहसील क्षेत्र के रसूलपुर मुबारकपुर गांव में सार्वजनिक मार्ग पर बिजली का ट्रांसफार्मर लगाए जाने को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर इस कार्य पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही रसूखदार व्यक्ति हीरा पुत्र हाजी मोहम्मद तामिल अपने प्रभाव और धनबल का उपयोग कर जबरन गांव के मुख्य चकरोड पर ट्रांसफार्मर लगवा रहे हैं। सबसे गंभीर बात यह है कि बिजली विभाग के अवर अभियंता की मिलीभगत से नियमों की अनदेखी कर गलत तरीके से एस्टीमेट तैयार किया गया है, जिससे पूरा कार्य ही संदेह के घेरे में है।

ट्रांसफार्मर के लिए बन रहे चबूतरे ने करीब दो फीट तक सरकारी आरसीसी मार्ग को भी कब्जे में ले लिया है, जिससे ग्रामीणों की आवागमन बाधित हो गई है। यही नहीं, गांव के स्कूली बच्चों के वाहन भी इसी रास्ते से गुजरते हैं, और ऐसे में चकरोड के अवरुद्ध होने से किसी भी समय गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा है कि ट्रांसफार्मर लगने से न केवल जानमाल का खतरा है, बल्कि गांव की सार्वजनिक व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। इस कार्य को तत्काल रोका जाना आवश्यक है।

मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने वालों में मोहम्मद काफिर, अनवर अली, अयाज, परवेज अहमद, नौशाद अहमद, सिराज अहमद, जमाल अहमद, मोहम्मद शाहिद, नफीस अहमद और मोहम्मद अरशद सहित कई ग्रामीण शामिल हैं।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सरकारी चकरोड को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए और नियमों के विरुद्ध बनाए गए इस एस्टीमेट की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!