बिजली की शाट सर्किट से छप्पर में लगी आग से लाखों का नुकसान

अंबेडकरनगर। शार्ट सर्किट से छप्पर में लगी आग से किसान का सारा सामान जल कर राख हो गई। आग से पीड़ित परिवार का लाखों का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव में राम दरश विश्वकर्मा के छप्पर नुमा मकान में शुक्रवार शाम को आचनक आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। तेज लपटों के साथ छप्पर को जलता देख ग्रामीणों के साथ परिवार के लोग सहम गए। हल्ला गोहर के बीच जुटी ग्रामीणों की भीड़ ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तेज लपटों के चलते सफसलता नहीं मिली। कुछ ही मिनटों में पूरा छप्पर जलकर राख हो गया। इस बीच सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने भी दहकती आग पर पानी डालकर आग को शांत किया। तब तक किसान का पशुओं के चारे के रखा करीब 12 कुंतल भूसा, 2 बीघा का 15 कुंतल गेहूं, एक सिलाई मशीन, साइकिल, चारपाई बिस्तर डीजे का सामान समेत लाखों का सामना जलकर नष्ट हो गया। घटना से पीड़ित परिवार को काफी क्षति हुई है।लेखपाल अजय त्यागी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर सरकारी सहायता का आश्वासन दिया।