बाल श्रमिकों की शिकायत के जांच में क्लीन चिट देने में जुटे विभाग के अधिकारी

जलालपुर, अंबेडकर नगर। बाल कल्याण समिति के सदस्य द्वारा बाल श्रम की सूचना देने के बावजूद संबंधित विभाग आरोपियों को क्लीन चिट देने में जुटा हुआ है। विगत दिवस 8 मई को बाल कल्याण समिति के सदस्य मनोज कुमार त्रिपाठी अम्बेडकर नगर द्वारा चाइल्ड केयर टोल फ्री नम्बर 1098 पर सूचना देते हुए जिला चिकित्सालय के बगल पवन कुमार की दुकान पर बाल श्रमिक के कार्यरत होने की सूचना देते हुए शिकायत दर्ज कराई गयी थी।
सूचना मिलने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अम्बेडकर नगर द्वारा सहायक श्रमायुक्त को जांच करने का निर्देश दिया गया था जिसपर सहायक श्रमायुक्त द्वारा उक्त प्रतिष्ठान पर किसी बाल श्रमिक के न होने की रिपोर्ट दी गई थी। बाल कल्याण समिति के सदस्य मनोज कुमार त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि दुकान पर काम कर रहे बाल श्रमिक को फोटो व वीडियो में भी देखा जा सकता है किन्तु अम्बेडकर नगर के सहायक श्रमायुक्त की घोर लापरवाही से उनके द्वारा की जा रही जांच आरोपियों द्वारा पिलाई गयी चाय की चुस्की व दुकान कि सेल्फी तक ही सीमित रह जा रही है। उन्होंने कहा की मामले की शिकायत जिलाधिकारी से करने की बात कही है।
उल्लेखनीय है कि सरकार व उच्चतम न्यायालय द्वारा बच्चों को बाल श्रम से बचाने हेतु विभिन्न दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। इसी के अनुक्रम में शासन द्वारा बाल कल्याण समितियों का निर्माण करते हुए बाल सुधार व सामाजिक सेवा से जुड़े व्यक्तियों को इसका सदस्य मनोनीत किया जाता है जिनका कार्य बाल विकास तथा बाल सुधार के मुद्दों की निगरानी करते हुए इसके उल्लंघन की सूचना संबंधित अधिकारी तक पहुंचाकर उचित कार्रवाई करवाना होता है।