Ayodhya

बाल दिवस पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया

 

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। कस्बे के कन्या सीनियर बेसिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला, बाल पुस्तक प्रदर्शनी, रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध शायर व साहित्यकार फिराक जलालपुरी व स्थानीय सभासद बेचन पाण्डेय द्वारा नेहरु के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई तत्पश्चात बाल पुस्तक प्रदर्शनी, बाल मेला, रंगोली प्रतियोगिता का अवलोकन एवं निबंध प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया गया। मुख्य अतिथि फिराक जलालपुरी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए गुरु का आदर करना,सच बोलना, और बड़ों का सम्मान करने का पाठ पढ़ाया तथा बच्चों से सम्बन्धित अनेक कविताओं का वाचन किया। अभी हाल ही में प्रकाशित एनसीइआरटी की पुस्तक शहनाई की कविता गिनती का गीत को बच्चों ने बहुत पसंद किया। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में ऐमन, फातमा जहरा,युसरा, रंगोली में काव्या, प्रतिभा, सृष्टि, संगिनी और डेकोरेशन के लिए कक्षा 8 की आसिया, मारिया, सलोनी को सम्मानित किया गया। प्रशिक्षु शिक्षिका लक्ष्मी कन्नौजिया, पार्वती एवं लाली देवी को डायरी व पेन देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद उपस्थित समस्त छात्राओं को कलम व मिष्ठान दिया गया, जिसे पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे। अन्त में प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. असद ने धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!