Ayodhya

बालू खनन के मामले को डीएम ने लिया संज्ञान, दल- बल के साथ किया निरीक्षण, मिली अवैध खुदाई

टांडा(अम्बेडकरनगर)तहसील अंतर्गत ग्राम माझा सलारपुर में अवैध बालू खनन की सूचना प्राप्त होने पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा, उप जिलाधिकारी टांडा दीपक वर्मा, खनन अधिकारी मोहम्मद दाऊद अंसारी एवं पुलिस / राजस्व की संयुक्त टीम के साथ अवैध खनन स्थल ग्राम माझा सलारपुर का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान साधारण बालू का खनन एवं परिवहन पाया गया तथा खनन स्थल की पैमाइश में लगभग 675 घन मीटर अवैध रूप से बालू खनन कर भंडारण किया जाना पाया गया जो मौके पर बरामद की गई। उसे सुपुर्दगी में लेकर नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त अवैध भंडारित बालू को तत्काल सीज करते हुए संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किए जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी टांडा तथा खनन अधिकारी को निर्देशित किया गया। खनन स्थल से कुछ दूरी पर नदी के किनारे दो पोकलैंड को पकड़कर सीज करते हुए संबंधित थाने में सुपुर्दगी में दिया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा, उप जिलाधिकारी टांडा दीपक वर्मा, थाना अध्यक्ष, पुलिस / राजस्व टीम मौके पर उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!