Ayodhya

बालिका को दबंगो ने जमकर पीटा, गम्भीर रुप से घायल

टाडा (अम्बेडकरनगर) पुरानी रंजीश को लेकर घर से बाहर जा रही, बालिका को दबंगो ने की जमकर पिटाई, दबंगो की पिटाई से बालिका गम्भीर रुप से घायल ,पीडित बालिका की मा की तहरीर पर पुलिस ने किया दबंगो के विरूद्ध विभिन्न धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत,

पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि सुनीता देवी पत्नी स्व0 ज्ञानचन्द्र गौतम ग्राम संदहा मुसरा थाना बसखारी का स्थाई निवासिनी है प्रार्थिनी की बेटी रास्ते में जा रही थी जाते समय विपक्षी मेरी बेटी को गाली देने लगी,विरोध करने पर विपक्षियों ने दौड़ा के बाल पकड़ के पटक दी लाठी डन्डे से मारने लगी और अंगुली तोड़ दी बाल उखाड़ ली कपड़ा फाड़ दी.

मारने वाले दीपमाला पत्नी मिश्रीलाल, सतिराम पुत्र विपत, गोविन्द पुत्र सतिराम छाया पुत्री सतिराम, विशाल पुत्र अशोक विश्वकर्मा इन सभी लोगो लोगो ने मेरे पुत्री को घर के सामने के खेत में गिरा कर बहुत मारे प्रार्थिनी सुनीता देवी के बेटी के आवाज सुनने पर परिवार के लोग गये तो सभी लोग जान से मार देने की धमकी देते हुए भाग गये, पीडित की तहरीर पर पुलिस ने दबंगो के विरूद्ध गम्भीर धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!