Ayodhya
बालिका के अपहरण का युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

अंबेडकरनगर। युवती को उसके छोटी बहन के सामने लेकर भागने वाले आरोपी युवक के विरुद्ध पुलिस ने बहला फुसलाकर और मारपीट धमकी आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। प्रकरण अकबरपुर कोतवाली के एक मोहल्ले का है। दूसरे थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अकबरपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी अकबरपुर के एक मोहल्ले में अपनी छोटी बेटी के साथ रहती थी। 25 मई को विनय कुमार उर्फ जसवंत पुत्र बाबूलाल उसे भगा ले गया। जब मेरी छोटी बेटी ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज देते हुए मारपीट किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दिया है।