बालिका अपहरण मामले में फरार अभियुक्त अरविंद को बसखारी पुलिस ने किया गिरफ्तार

टाडा ( अंबेडकर नगर ). बसखारी थाना क्षेत्र की निवासिनी बालिका के साथ लगभग 10 दिन पूर्व अश्लील हरकत करने के मामले में फरार चल रहा आरोपी को बसखारी पुलिस ने शनिवार को शुक्ल बाजार से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया गया। जबकि पीड़िता के बयान के आधार पर एक आरोपी पर आरोप नहीं पाया गया। बसखारी थाना क्षेत्र की निवासिनी बालिका को लगभग 6 माह से अरविंद पुत्र दुर्बल व कुंदन पुत्र राम शकल निवासीगण भिदूण कुत्तुपुर स्कूल जाते समय व फोन पर अश्लील बातें एवं छेड़खानी करते थे।
बीते 31 मई की शाम को बालिका अपने घर से शौच के लिए बाहर गई थी कि कुंदन व अरविंद ने मौके पर पहुंचकर बालिका को पीछे से पकड़ कर अश्लील हरकत करने लगे थे। बालिका के हल्ला गुहार पर उसके परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गये थे। पीड़िता के पिता ने नामजद प्रार्थना पत्र देकर अरबिंद व कुंदन के खिलाफ छेड़छाड़ व पोक्सो एक्ट के आरोप में मुकदमा पंजीकृत करवाया था। पीड़िता का बयान दर्ज हुआ तो पीड़िता ने केवल अरबिन्द को ही आरोपी बताया। उपनिरीक्षक प्रेम बहादुर यादव ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी अरबिन्द को शुक्ल बाजार से गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव ने बताया कि मामले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।