Ayodhya

बारिश की बूंदों मे अमृत सरोवरों से झांक रहा भ्रष्टाचार

  • : बरसात शुरू होते ही पोखरों के सुंदरीकरण में तेजी

  • : सरकारी धन के गबन की साज़िश

सिद्धार्थनगर। बरसात शुरू होते ही ब्लॉक क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में स्थित ताल पोखरो के मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। इधर एक सप्ताह पूर्व हुई बारिश की बूंदों के बीच से भ्रष्टाचार भी झांक रहा है। स्थिति यह है कि तीन महीनों पूर्व से जहां कोई काम नही हुआ वहीं अब वर्षा के साथ तालाब पोखरो के कच्चा काम शुरू करा दिया गया। मानक अनुरूप कार्य कराने के बजाय घास फूस छीलकर साफ सफाई कर दी जा रही हैं। इतना ही नहीं कही कही मनरेगा मजदूरों के बजाय जेसीबी भी दौड़ाई जा रही हैं।

जिले के लोटन विकास खण्ड के कुल 54 ग्राम पंचायतों में कुल 22अमृत सरोवर चयनित किए गए है। जिसमें से 17का कार्य पूर्ण हो गया है। शेष पांच पर काम चल रहा है। इन सभी अमृत सरोवरों और पोखरो को अप्रैल माह तक ही तैयार कर पानी से लबालब भर देना था। लेकिन पूरी गर्मी बीत गई और कोई काम नहीं हुआ। पशु पक्षी पानी के लिए दर- दर भटकते रहे। इधर बरसात आते ही गांव के तालाब और पोखरों का सुंदरीकरण कर लाखों रूपए हड़पने की तैयारी चल रही है। सरकारी धन के हड़पने में गांव का सेक्रेट्री और प्रधान शामिल है।

बता दें कि गांव के पोखरों और तालाबों का सुंदरीकरण तीन माह पहले हो जाना था,लेकिन जिम्मेदार एक सोची-समझी चाल के तहत खामोश थे। अब जब बरसात शुरू हो गई तो गांव-गांव के प्रधान सक्रिय हो गए हैं। ब्लाक क्षेत्र के करीब नब्बे फीसदी गांवों में पोखरों व तालाबों के सुंदरीकरण में तेजी देखी जा रही है। सुंदरीकरण के नाम पर केवल घास फूस छीलकर सुंदरीकरण की खानापूर्ति की जा रही है।
……………………………………………………………

सरोवरों मे होता पानी, तो नहीं होती जल स्तर मे कमी

तालाब पोखरो व नालो का सुंदरीकरण व साफ सफाई यदि बरसात शुरू होने के पूर्व कराकर पानी भरा दिया गया होता तो गांवों में पानी के जलस्तर मे कमी नहीं आती। जलस्तर कम होने से दो दर्जन गांवों मेंअधिकतर हैण्डपंप सूख गए हैं या फिर पानी कम देना शुरू कर दिए है। अब बारिश होने के बाद सुंदरीकरण व साफ सफाई कराया जाना जिम्मेदारो की एक सोची समझी चाल प्रतीत हो रही हैं।
………………………………………
कुछ ग्राम पंचायतों में तालाब पोखरो और नालों की खुदाई का कार्य हो रहा है क्योंकि तालाब में अभी पानी नहीं भरें है। घास फूस छीलकर कार्य को पूरा दिखाने की जानकारी मुझे नहीं है। मै इसकी जांच कर कार्यवाही करूंगा।
नीरज कुमार,बीडीओ-लोटन

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!