Ayodhya

बारात से लाखों रुपए से भरा बैग चोरी, भुक्तभोगी ने दर्ज कराया मुकदमा

  • बारात से लाखों रुपए से भरा बैग चोरी, भुक्तभोगी ने दर्ज कराया मुकदमा

टाडा ,अम्बेडकरनगर | अपने पुत्र की बरात लेकर आये पिता के लाखों रुपये से भरा बैग पर चोरो ने किया हाथ साफ, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।

पीडितद्वारा दिये गये प्र प्रार्थना पत्र में बताया की छोटेलाल यादव पुत्र स्व० बुधिराम निवासी बैसियाकला पोस्ट कुदरहा जिला बस्ती का रहने वाला हू अपने पुत्र प्रमोद यादव की बारात चौधरी मैरिज हाल बसखारी लेकर आया था वा गाडी में अपनी बैंग में ढेड लाख 1लाख 50 हजार रुपये के ऊपर रखा था जब द्वार पूजा के लिए बारात चलने लगी तो समय करीब रात्रि 9 बजे मैने गाडी में देखा तो बैग व पैसे नहीं थे किसी अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया ,पीडित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!