Ayodhya

बारात जाने के दौरान पटाखा फोड़ने से घायल दूल्हे के भाई की अस्पताल में मौत

 

 

अंबेडकरनगर। थाना मालीपुर क्षेत्र के रामपुर दुबे गांव से जा रही बारात के दौरान पटाखा फोड़ने की चपेट में आने से दूल्हे का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल बारातियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने हालात की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर उसकी मौत हो गई।मौत की खबर सुनते ही बारात की खुशियां मातम में बदल गई और बारात भी नहीं जा सकी। जानकारी के अनुसार उक्त गांव से 11 मई को जलालपुर थाना अंतर्गत निजामपुर गांव में बारात जा रही थी। बारात की तैयारी चल रही थी महिलाओं के नाच गान हो रहे थे। डीजे की धुन पर सभी नाच रहे थे।इसी बीच पटाखा वाले के द्वारा पटाखा फोड़ना शुरू किया गया। इस बीच एक पटाखा दूल्हा विजय कुमार के छोटे भाई सतीश पुत्र रामबली के ऊपर गिर पड़ा जिससे वह लहू लुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा ।हालात को देखते हुए घायल दूल्हे के भाई को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने हालात को गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।जैसे ही वहां चिकित्सकों ने देखा युवक को मृत घोषित कर दिया। इसकी खबर परिवार को मिलते ही लोगों में शादी की खुशियां मातम में बदल गई और बारात भी नहीं जा सकी ।घटना को लेकर परिजनों और होने वाली ससुराल में कोहराम मचा हुआ है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!