बारात गए युवक की बाइक चोरी, पीड़ित ने हंसकर में दी तहरीर

टाडा (अम्बेडकरनगर) बरात गये युवक की मोटर साइकिल पर अज्ञात चोर ने किया हाथ साफ, पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया अज्ञात चोर के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत,
पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि सूरज पुत्र रामजीत निवासी ग्राम दिलावलपुर गोहिला थाना आलापुर का निवासी है बीते दिनों को प्रार्थी अपनी मोटर साइकिल H.F डील्कस हीरो मोटर साइकिल न0 UP4SU8905 लेकर रामपुर बेनीपुर थाना हंसवर से बारात करने मोहम्मदपुर मुसलमान थाना हंसवर जनपद अम्बेडकरनगर गया था और समय लगभग 11.00 बजे रात्रि मे बारात में अपनी उपरोक्त मोटर साइकिल खड़ी करके भोजन करने गया था और भोजन करके वापस बारात मे आया तो देखा मोटरसाइकिल गायब है। किसी अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी की उक्त मोटरसाइकिल चुरा ले जाया गया है । उपरोक्त बारात शिवप्रसाद बौद्ध पुत्र हरिप्रसाद बौध्द नि० ग्राम रामपुर बेनीपुर थाना हंसवर से बारात छोटेलाल निवासी ग्राम मोहम्मदपुर मुसलमान थाना हंसवर आई थी। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया अज्ञात चोर के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत,