बारात गए युवक की दबंगों ने की जमकर पिटाई, मामला पंजीकृत

-
बारात गए युवक की दबंगों ने की जमकर पिटाई, मामला पंजीकृत
टांडा ,अम्बेडकर नगर |बरात में गये युवक की मामूली कहा सुनी को लेकर एक पक्ष ने की एक युवक जमकर पिटाई, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत कर लिया है |
पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि प्रार्थी रामतेज साहु पुत्र कृष्णा साहू निवासी ग्राम भैरीपुर थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या का स्थायी निवासी है प्रार्थी ग्राम ऐनवा थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकरनगर में बीतें दिनों को बारात में रात के करीब 10 बजे गया था.
वही बारात में कुछ वाद-विवाद हो जाने के कारण संजय यादव पुत्र सन्तराम यादव निवासी ग्राम महुवारी (डडवा) थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकरनगर व वी०पी० यादव उर्फ राजकुमार यादव पुत्र दीनदयाल यादव निवासी ग्राम लालपुर (दलेल का पुरवा) थाना गोशाईगंज जनपद अयोध्या व अलोक यादव पुत्र संजय यादव उर्फ भोला यादव निवासी ग्राम भिटौरा (मीरापुर) थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या है व गाँव के अजय साहू पुत्र शिवलाल साहू भी थे मिलकर गाली-गलौज जोडते हुए लाठी डन्डे से व ईट गुम्मे से मारने लगे । मेरे शरीर व सिर पर काफी चोटे आयी है। मेरे शोर मचाने से उपरोक्त लोग मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है |