Ayodhya

बारातियों से मारपीट के मामले में युवक ने दबंगों के विरूद्ध दी तहरीर

  • बारातियों से मारपीट के मामले में युवक ने दबंगों के विरूद्ध दी तहरीर

जलालपुर, अंबेडकरनगर। दबंगों द्वारा बारातियों से मारपीट किए जाने के दौरान बीच बचाव करने के कारण दबंगों द्वारा युवक से मारपीट करते हुए उसका टैबलेट तोड़ दिया गया।
मामला जलालपुर सर्कल के मालीपुर थाना क्षेत्र का है जहां पीड़ित दीपचंद्र यादव द्वारा पुलिस को तहरीर देते हुए बताया गया कि बीते 23 अप्रैल को उसके गांव सलाहुदीनपुर थाना मालीपुर में उसकी बहन की विवाह के दौरान गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा उत्पात मचाने का प्रयास करते हुए बारातियों से मारपीट करने का प्रयास किया गया था। उस समय उक्त युवक द्वारा समझा बुझाकर किसी तरह से मामले को शांत करवाया गया किन्तु गांव के ही दबंगों दीपक यादव, रवि तथा सचिन यादव द्वारा इसकी रंजिश रखते हुए युवक दीपेंद्र यादव को देख लेने की धमकी दी गई तथा तभी से मारने पीटने का अवसर खोजा जा रहा था। इसी बीच बीते 27 अप्रैल को गांव में आई बारात में निमंत्रण देकर वापस लौटने के दौरान उक्त दबंगों द्वारा गाली गलौज करते हुए लाठी डंडो से हमला कर दिया गया। हल्ला गुहार सुनकर बचाने दौड़े छोटे भाई सुनील यादव के साथ भी मारपीट की गई। पीड़ित ने बताया कि मारपीट के दौरान उसके भाई के गले में पहनी हुई सोने की चेन छीन ली गयी तथा उसका टैबलेट भी दबंगों द्वारा तोड़ दिया गया। पुलिस को तहरीर देते हुए पीड़ित ने जान माल की सुरक्षा हेतु गुहार लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में थाना प्रभारी शिवांगी त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!