Ayodhya

बाबा बरूआ दास डिग्री कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

  • बाबा बरूआ दास डिग्री कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
  • मतदान न करने वालों को अन्याय की आलोचना का अधिकार नहीं-परेश कुमार पाण्डेय

अम्बेडकरनगर। यदि व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करता है तो सिस्टम की अव्यवस्था और अपने साथ हो रहे अन्याय की आलोचना का अधिकार भी उसको नहीं है। मतदान अधिकार के साथ साथ कर्तव्य भी है। उपर्युक्त उद्गार बाबा बरूआ दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय परुइया आश्रम के प्राचार्य प्रो. परेश कुमार पाण्डेय ने महाविद्यालय द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में व्यक्त किया। बाबा बरुआ दास पीजी कॉलेज, परुइया आश्रम, में आयोजित ड्स कार्यक्रम के अंतर्गत ‘‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व‘‘ थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर परेश कुमार पाण्डेय एवं उप प्राचार्य प्रो. पवन कुमार गुप्त उपस्थित रहे। उपप्राचार्य ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन होते रहने से छात्रों में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा एवं बौद्धिक चिंतनशक्ति का विकास होता है। इस प्रतियोगिता के आयोजन में डॉ. सुधीर कुमार पाण्डेय, डॉ. सत्य प्रकाश पाण्डेय, डॉ. अराधिका, डॉ. अमरनाथ जायसवाल, डॉ. राजित राम यादव, डॉ. अंजू कुमारी तेवतिया, डॉ. वीरेंद्र यादव,डॉ.साजिदा सिद्दीकी एवं रितेश मोदनवाल का सक्रिय सहयोग रहा। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ-़चढ़कर प्रतिभाग किया। उक्त प्रतियोगिता में कुल 18 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से चार टीमों का चयन किया गया। प्रथम स्थान पर शिखा यादव, दिव्या पाण्डेय, श्रेया मिश्रा तथा सुमन की टीम, द्वितीय स्थान पर रवि वर्मा, रवि कुमार ,अभिनव पटेल एवं अनुज गुप्ता की टीम, तृतीय स्थान पर श्वेता, सरिता ,ब्यूटी एवं मंगला की टीम तथा चतुर्थ स्थान पर अंजलि वर्मा ,महिमा चौधरी,डाली एवं रेनू यादव की टीम विजेता रही। मतदान से सम्बन्धित रंगोली, मेंहदी, निबन्ध लेखन तथा गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन कल किया जाना है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!