बाबा बरुआदास पीजी कॉलेज परुइय्या आश्रम में महिला सशक्तिकरण पर संगोष्ठी का आयोजन

अम्बेडकरनगर। महिला सशक्तिकरण पर संगोष्ठी का आयोजन बाबा बरुआदास पीजी कॉलेज परुइय्या आश्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में उप्र शासन द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय जेंडर आंदोलन के अंतर्गत महिलाओं को लैंगिक भेदभाव, हिंसा एवं उनके प्रति होने वाले किसी भी तरह के अपराध से बचाव हेतु जागरूक करने के लिए महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ के के मिश्र एवं अन्य मंचस्थ विद्वज्जनों द्वारा मां सरस्वती, बाबा बरुआदास और पंडित राधे मोहन द्विवेदी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। छात्राओं में फ़िरदौस जहरा,नूर फात्मा और पुष्पा ने गीत और भाषण के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं में शिवांगी सिंह ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दिया।
डॉ. प्रगति पांडेय ने अपने जीवन के संघर्षों के हवाले से छात्राओं को साहसी और स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया। डॉ. अंजू तेवतिया ने लैंगिक समानता के आधारभूत ढांचे पर चर्चा किया। उपप्राचार्य डॉ. पवन कुमार गुप्त ने संस्कृत साहित्य के संदर्भों से भारतीय सामाजिक व्यवस्था में स्त्री समानता के सूत्रों का उल्लेख किया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. के.के. मिश्र ने सभी वक्ताओं को धन्यवाद देते हुए विद्यार्थियों को भारतीय जीवन मूल्यों के अनुरूप महिलाओं के प्रति आदर एवं समानता का आचरण करने के लिए संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक -शिक्षिकाओं में डॉ.रमेशकुमार, डॉ चंद्रकेश, डॉ पवन कुमार दुबे, डॉ.अनिल मिश्र, डॉ सुशील कुमार त्रिपाठी, डॉ अखिलेश यादव, डॉ सैयद बाकर मेहंदी, डॉ अराधिका, डॉ अखिलेश पांडेय,डॉ सुधीर कुमार पाण्डेय, डॉ साजेदा सिद्दीकी, डॉ. सत्यप्रकाश पाण्डेय, डॉ राजित राम, आलोक यादव, ज्ञानेन्द्र कुमार, डॉ रणजीत सिंह, डॉ शंभूनाथ आदि तथा कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।कार्यक्रम का संयोजन राम अचल यादव ने तथा संचालन डॉ. सत्येन्द्र कुमार यादव ने किया।