बाजार से वापस आ रहे युवक को दबंगो ने की जमकर पिटाई

टाडा (अम्बेडकरनगर )पुरानी रंजीश को लेकर बाजार से वापस आ युवक को दबंगो ने की जमकर पिटाई पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत,। राधेश्याम पुत्र दसई राम निवासी ग्राम मनेरीपुर पोस्ट मूसेपुर थाना हंसवर का रहने वाला हूँ बीते दिनो, मेरा पुत्र कुलदीप कुमार बाजार से आ रहा था तभी खमवा मदार डीह पहुचे थे ।
समय 6 बजे अरविन्द्र, इन्द्रेश एक अन्य व्यक्ति निवासी गण मदारडीह थाना हंसवर मेरे पुत्र को पुराने विवाद को लेकर लाठी, डन्डे से लेकर मारने पिटने लगे और गाली गलौज देने लगे और दुबारा मारने की धमकी भी देर रहे थे जिसमे सर में दाई आँख पर गम्भीर चोट आयी है। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।
टांडा(अम्बेडकरनगर)पुराने विवाद में दबंगो ने युवक की जमकर पिटाई की युवक के पिता राधेश्याम पुत्र दसई राम निवासी ग्राम – मनेरीपुर पोस्ट मूसेपुर ने थाना हंसवर में तहरीर देकर बताया कि बीते दिनो मेरा पुत्र कुलदीप कुमार बाजार से आ रहा था तभी खमवा मदार डीह पहुचे थे समय 6 बजे अरविन्द्र, इन्द्रेश एक अन्य व्यक्ति निवासी गण मदारडीह थाना हंसवर अम्बेडकर नगर मेरे पुत्र को पुराने विवाद को लेकर लाठी, इन्डे से लेकर मारने पिटने लगे और गाली गलौज देने लगे और दुबारा मारने की धमकी भी देर रहे थे जिसमे सर में दाई आँख पर गम्भीर चोट आयी है। पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।