बाजार से घर लौट रहे युवक को दबंगों ने पीटकर किया मरणाशन्न

-
बाजार से घर लौट रहे युवक को दबंगों ने पीटकर किया मरणाशन्न
टाण्डा,अम्बेडकरनगर। बाजार से घर जा रहे व्यक्ति की दबंगो ने जमकर पिटाई कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थी दिनेश पुत्र मन भरन निवासी ग्राम हंसवर मोहल्ला ककरहिया थाना हंसवर का स्थाई निवासी है बीते दिनों समय करीब रात्रि 8 बजे प्रार्थी हंसवर वाजार से वापस घर जा रहा था रास्ते में विपक्षी अंकुर पुत्र राधेश्याम, सुनील पुत्र तिलकधारी, विकास पुत्र सन्तराम निवासी ग्राम उपरोक्त अपने-अपने हाथो में लाठी, डण्डा, लिए रास्ते में योजना वध तरीके से खड़े थे प्रार्थी को देखते ही उपरोक्त लोगो ने प्रार्थी को मां बहन बेटी की भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए अपने-अपने हाथो मे लिए लाठी डण्डो से वुरी तरह से प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देते हुए मारने-पीटने लगे तथा प्रार्थी को बुरी तरह से मार-पीट कर लहू लूहान कर दिये उक्त घटना में प्रार्थी के शरीर में काफी चोटे आई है तथा बाएं हाथ की हथेली व अंगूठा बुरी तरह से जख्मी हो गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी है।