बाइक सवार युवक को रास्ते में रोककर हमलावरों पर पुलिस ने की कार्यवाही

अंबेडकरनगर। बाइक सवार युवक को सरेराह रास्ते में रोक कर असलाह के बल और डंडा से मारपीट करने वाले कुल 7-8 अज्ञात के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना फुकरे कैफे के पास घटित हुई। अकबरपुर कोतवाली के नई सड़क चुना भट्टी निवासी आकाश पुत्र लल्लन मद्धेशिया ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि वह 27 में को मानस नगर शहजादपुर निवासी अपने साथी अभिषेक यादव पुत्र राम मिलन यादव के साथ पहितीपुर मार्ग से कशेरुवा जा रहा था। दिन में एक बजे के करीब जब वे दोनों फुकरे कैफे के पास पहुंचे तभी ब्रेजा कार नंबर यूपी 32जे क्यू 3794 से पहुंचे चार लोग प्रार्थी की बाइक को रोक लिए। इसी दौरान तीन चार बाइक से सात लोग और आ गए। उक्त सभी लोग गाली-गलौज देने लगे जब इसका विरोध किया गया तो उसमें से एक व्यक्ति ने हाथ में पिस्तौल लेकर हत्या के उद्देश्य मेरे सर के ऊपर प्रहार कर दिया। शेष लोग अपने हाथ में लिए हुए लाठी डंडा और सरिया से मेरी पिटाई करने लगे। कुछ लोग मुझे कार में बैठाने लगे और कहा कि इसे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मार कर फेंक दिया जाएगा। बाइक पर बैठे साथी और अन्य लोगों के बीच बचाव से मेरी जान बची।उक्त लोग जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। मारपीट में मेरे शरीर पर गंभीर चोटे लगी है। उक्त कार अरविंद के नाम से पंजीकृत है। पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।