Ayodhya

बाइक सवार को टक्कर मारने के मामले में भिसवा चितौना के रहने वाले आदेश व बृजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जलालपुर, अंबेडकर नगर। घटना के दस दिन बाद पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप पर मालीपुर पुलिस ने दो लोगो के विरुद्ध बाइक सवार युवक को पीछे से जान से मारने की नियत से चार पहिया वाहन द्वारा जोरदार टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल करने के मामले में इरादा कत्ल समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। मामला भिसवां चितौना गांव का है जहां के अंतिम तिवारी ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए गये प्रार्थना पत्र में दर्शाया है कि उसका भाई राकेश कुमार बीते 26 जून को रात में बाइक द्वारा अकबरपुर से घर आरहा था |

इसी दौरान पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर गांव के ही आदेश व अमित अपनी चारपहिया वाहन पिकअप से उस के भाई को जान से मारने की नीयत से उसकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया और मौके से फरार होगये जिसके कारण बाइक जहां क्षतिग्रस्त हो गयी वहीं उसका भाई गम्भीर रूप से घायल होगया | सूचना पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर पहुंचाया जहां स्तिथि नाजुक देख उसे लखनऊ मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया। आरोप है कि मालीपुर पुलिस ने मामले में मुकदमा नहीं दर्ज किया तो पीड़ित ने एसपी से गोहार लगायी | पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप पर मालीपुर पुलिस ने आरोपी आदेश तिवारी व बृजेश तिवारी निवासी भिसवां चितौना में विरुद्ध इरादा कत्ल समेत अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!