बाइक की टक्कर से घायल अधेड़ की इलाज के दौरान केजीएमयू में मौत

टांडा,अंबेडकरनगर। टांडा से खासपुर घर वापस आते समय पाकीजा राइस मिल के पास अधेड़ को दो पहिया वाहन ने टक्कर मारकर देने से वह बुरी तरह घायल हो गया जिसे केजीएमयू लखनऊ में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है मृतक के पुत्र विकास की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। विकास पुत्र अमरनाथ निवासी खासपुर ने थाना अलीगंज में तहरीर देकर बताया कि उसके पिता अमरनाथ पुत्र स्व० सन्तलाल निजी कार्य हेतु अपने घर से टाण्डा गये थे। वापस आते समय बीते दिनों पकीजा राइस के पास अज्ञात वाहन टक्कर मार दिया जिससे गंभीर घायल हो गये सूचना पर वह घटना स्थल पर पहुँचा और तत्काल सी.एच.सी. टाण्डा लेकर गया वहां पर प्राथमिक इलाज के वाद चिकित्सको ने महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज सद्दरपुर रिफर कर दिया गया। हालत गंभीर देख, डाक्टरों ने उन्हें केजीएमसी लखनऊ रिफर कर दिया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसके पिता की मृत्यु हो गई। विकास की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।