Ayodhya
बाइक उठा ले गए चोर. पुलिस से कार्यवाही की मांग

टाडा ( अम्बेडकरनगर) दरवाजे पर खड़ी दो पहिया वाहन को अज्ञात चोर ने किया हाथ साफ,पीडित ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोर के विरूद्ध कार्यवाही की गुहार लगाई है,
प्राप्त विवरण के अनुसार प्रदीप कुमार यादव पुत्र राम ईश्वर यादव निवासी मोहल्ला मीरानपुरा प्रत्येक दिन की तरह प्रार्थी अपनी मोटरसाइकिल फैशनप्रो यूपी 45एच 8210को अपने घर के सामने खडा किया था और वह सोने चला गया,प्रार्थी जब सुबह सोकर उठा तो देखा कि मेरी बाइक गायब है, प्रार्थी इधर उधर बहुत तलाश किया किन्तु कही पता नही चला सका पीडित ने टाडा कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात चोर के विरूद्ध कार्यवाही की माग की है,