Ayodhya

बाइको की आमने-सामने भिड़न्त में एक की मौत,पिता ने दी तहरीर

 

टांडा,अम्बेडकरनगर। बाइक से रिस्तेदारी जा रहे युवक को तेज रफ्तार बाइक चालक ने टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता की तहरीर पर गाड़ी चालक के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थी अमरनाथ पुत्र स्व. राम पल्टन निवासी ग्राम बनियानी थाना हंसवर का मूल निवासी है बीते दिनों समय लगभग 6 बजे शाम प्रार्थी का लड़का रोहित अपनी मोटर साईकिल यूपी-45एएफ-9792 से अपनी बुआ के यहां जमऊपुर बसखारी जा रहा था जैसे ही खेमपट्टी के आगे भटपुरवा हाइवे आजमगढ राष्ट्रीय राजमार्ग पुल के ऊपर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा रहा था कि एक मोटरसाइकिल का चालक जिसका नम्बर यूपी-50सीआर-9885 तेजी व लापरवाही पूर्वक अनियंत्रित गति से चलाता प्रार्थी के पुत्र की मोटर साइकिल मे पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे प्रार्थी का पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गया स्थानीय पुलिस मेरे पुत्र को सीएचसी बसखारी ले गये जहां डाक्टरो ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया मोटर साइकिल चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!