Ayodhya

बहाउद्दीनपुर में मारपीट के मामले में घायलों की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर

टाडा (अम्बेडकरनगर) पुरानी रंजीश को लेकर एक पक्ष ने की दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई, पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत,

जय सिंह यादव पुत्र नरसिंह यादव निवासी ग्राम वहाउद्दीनपुर पो० सैदपुर लेडुआडीह थाना- हंसवर निवासी है। बीते दिनो लगभग 8 बजे सुबह अपना ट्रैक्टर का कल्टीवेटर खोल रहा था, इतने मे गाँव के दयाराम , जवराज व घनश्याम , दयाराम, उपेन्द्र . आदित्य पुत्र घनश्याम सभी लोग एक जुट होकर के लाठी डंडा रॉड लेकर प्रार्थी के ऊपर हमला किये। प्रार्थी के चिल्लाने पर गाँव के तमाम लोग दौड़कर आये तब जा करके प्रार्थी का जान बचा तथा जाते समय प्रार्थी के ट्रेक्टर एंव कल्टीवेटर लेबलर मे काफी नुकसान पहुंचाए एंव विपक्षी गण ललकारते हुए बोले अगर साले थाने जाओगे तो तुम्हारे परिवार को खत्म कर देंगे। प्रार्थी के सिर में रॉड से गहरी चोट पहुची है तथा बाये हाथ में लाठी से काफी चोट आयी है तथा प्रार्थी के मुह मे बायी तरफ दाँत मे घुसा मारा गया है दाँत टूटने के कगार परहै पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत,

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!