Ayodhya

बसहिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर गोली मारने वाले अभियुक्तों में 1 गिरफ्तार , 5 पुलिस के पकड़ से दूर

टांडा(अंबेडकरनगर)तहसील अंतर्गत बसखारी थाना क्षेत्र के बसहियां गांव में दस दिन पूर्व जमीनी विवाद में दबंगों द्वारा गोली मारने के मामले में बसखारी पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि पांच नामजद आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। बसखारी थाना क्षेत्र के बसहियां गांव में पिंटू वर्मा पुत्र हंसराज वर्मा व गांव के ही अवधेश राजभर पुत्र लालता के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। पिंटू वर्मा बीते 8 मई की देर शाम को बसखारी से दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे।

आरोप है कि रास्ते में योजनाबद्ध तरीके से घात लगा कर बैठे हमलावरों लालता पुत्र भुसेसर, अवधेश पुत्र लालता, दिलीप पुत्र द्वारिका, चंद्रभान व चंडी प्रसाद पुत्रगण जगन्नाथ व आयुष पुत्र चंद्रभान ने घेरकर पिंटू वर्मा के ऊपर असलहे से ताबड़तोड़ दो फायर झोंक दिया था। गोली पिंटू वर्मा के बाजू व पैर में लगने पर वह मौके पर ही लहुलुहान होकर गिर गये थे।

घायल की पत्नी के प्रार्थना पत्र छह लोगों के खिलाफ बलवा, हत्या के प्रयास व धमकी के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी थी। एसएसआई अमरनाथ यादव ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को पुलिस बल के साथ मसड़ा बाजार से आरोपी अवधेश को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस द्वारा घटना का बगैर अनावरण किये एक मुल्जिम को जेल भेजना गर्म चर्चाओं का बाजार उलझता जा रहा है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी मिश्र ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!