बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा जाफरगंज के ग्राहक सेवा केंद्रों से धोखाधड़ी को लेकर खातेदार परेशान

👉करतोरा के रहने वाले राम प्रसाद के खाते से निकल गया 35 हजार. अब मैनेजर से की शिकायत
अम्बेडकर नगर। भुक्तभोगी राम प्रसाद तिवारी ने दिए पत्र में अवगत कराया है कि उनके द्वारा उक्त बैंक की शाखा में खुलवाया गया है जिसमें अपनी बचत का रुपया जमा किया जाता रहा इसी बीच लगभग ₹35000 इकट्ठा करके साल भर के लिए फिक्स डिपाजिट कर दिया गया |
समय पूरा होने पर यह बैंक गए तो उन्हें बताया गया कि यह रकम चालू खाते में जमा कर दी गई जिसका उन्हें पता भी नहीं था |इसी दौरान भुक्तभोगी खाते की निगरानी किया तो संबंधित खाते से रकम निकल चुकी थी यह वाकया देखकर उनके होश उड़ गए |उन्होंने संवाददाता को बताया कि मेरे द्वारा कभी बैंक रुपया निकालने नहीं जाया गया.
वृद्धा पेंशन व किसान समृद्धि के लिए ग्राहक सेवा केंद्रों से निकासी कर लिया करते थे किंतु इस रकम को कभी हमने ही नहीं है कारण जब हमें मालूम ही नहीं था तो निकासी का कोई औचित्य ही नहीं है |उन्होंनेग्राहक सेवा केंद्रों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शाखा प्रबंधक को पत्र देकर जांच की मांग किया है इस संबंध में शाखा प्रबंधक से बात किए जाने पर बताया कि इसकी जांच कराई जाएगी और जिसे दोषी पाया जाएगा कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी |