Ayodhya

बंद कमरे से पुलिस ने निकलवाया विवाहिता की लाश

  • बंद कमरे से पुलिस ने निकलवाया विवाहिता की लाश

अम्बेडकरनगर। जिले के थाना राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत ग्राम कियामपुर में बंद कमरे में महिला का शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया। जानकारी होने पर पुलिस व मायके पक्ष के लोगों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर शव को निकाला गया। आपको बता दें कि राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के गांव कियामपुर में 25 वर्षीय महिला किरन पत्नी जितेंद्र वर्मा का शव मंगलवार देर शाम को घर के बंद कमरे में फंदे से लटक रहा था।

घर में मौजूद सास ससुर ने खिड़की से देखा तो पास-पड़ोस के लोगों को बताया। घटना की सूचना आजमगढ़ जनपद के महाराजगंज थाना अंतर्गत महजी देवारा निवासी मायके पक्ष के लोगों को भी दी गई। इस बीच राजेसुल्तानपुर पुलिस भी सूचना पाकर पहुंच गई। ग्रामीणों की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को निकल गया।

बताया जाता है कि मृतक किरन का विवाह 22 माह पूर्व जितेंद्र के साथ हुआ था। जितेंद्र रोजी रोटी कमाने परिवार का भरण-पोषण के लिए दिल्ली शहर में ड्राइवर की नौकरी कर रहा है। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी राम बहादुर सिंह थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी की। थानाध्यक्ष संतकुमार सिंह ने बताया कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!