Ayodhya
बंद कमरे में फंदे से लटकता मिला युवक का शव ,परिजनों में कोहराम

अंबेडकरनगर। दरवाजा अन्दर से बंद एक युवक का शव कमरे के अन्दर हुक के सहारे लटका हुआ मिला। शव रस्सी के सहारे लटका देख परिजनों के होश उड़ गए।हो हल्ला पर जुटे पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ युवक को उतारा। नजदीक के अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना जलालपुर कोतवाली के भस्मा गांव के दलित आबादी में घटित हुई। बुधवार देर शाम को जब गांव निवासी मनीराम के परिजन अपने काम में व्यस्त थे। खाना खाने के लिए पुत्र शैलेन्द्र की खोज होने लगी।जब परिवार के लोग कमरे की तरफ गए तो खिड़की से देखा शैलेन्द्र कमरे के अंदर लटका हुआ था। शैलेंद्र का शव पंखे की हुक से लटका हुआ था। शव देख घर में कोहराम मच गया। हल्ला गुहार सुन आसपास के लोग जुड़ गए और दरवाजा तोड़ जब तक उसे निकाल कर निजी अस्पताल ले जाते उसकी मौत हो गई।