Ayodhya

फर्जी आदेश के मामले में दर्ज मुकदमें के बाद आरोपी पेशकार फरार, तलाश में जुटी पुलिस

 

जलालपुर अंबेडकरनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा जैनापुर में लाल देई बनाम ग्राम सभा के धारा 24 के मुकदमे में तत्कालीन उपजिलाधिकारी सदानंद सरोज के कोर्ट में फाइल में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस मामले में तत्कालीन उपजिलाधिकारी जलालपुर व वर्तमान उपजिलाधिकारी भीटी की तहरीर पर कोतवाली जलालपुर में एसडीएम के अज्ञात व्यक्ति श्याम जी के खिलाफ उप जिलाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर बनाने व पेशकार की लॉगिन आईडी से आरसीएमएस पोर्टल पर आदेश को अपलोड करने के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कर श्यामजी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, पेशकार शिव पूजन मौके से फरार होने में सफल रहा। बताया जाता है कि आरोपी व्यक्ति तहसील में प्राइवेट करने के तौर पर काम कर रहा था। इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तत्कालीन एसडीएम सदानंद के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विधिक कार्यवाही करते हुए फरार आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे हिरासत में ले लिया जाएगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!